इस्लामिक स्टेट से छुड़ाई गईं यज़ीदी महिलाएं संतान और समुदाय के बीच फंसीं. माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट के कमज़ोर पड़ने के बाद उसके कब्ज़े से छुड़ाई गई 80 फ़ीसदी यज़ीदी महिलाएं उन्हीं जिहादियों के बच्चों की मां बन गई हैं जिन्होंने उन्हें क़ैद करके रखा था. पाँच साल पहले इन महिलाओं का अपहरण कर लिया गया था पर अब यज़ीदी समुदाय ने इनके सामने शर्त रखी है कि उन्हें तभी अपनाया जाएगा जब वो इन बच्चों को छोड़ दें. इन्हीं में से एक महिला से मिलीं बीबीसी फ़ारसी संवाददाता नफीसा कोह्नावार्ड.
Home » Islamic Videos » वो Yazidi महिलाएं जो Islamic State के लड़ाकों के रेप और कैद का शिकार हुईं (BBC Hindi)